प्रमोद व कनकलता राज्यसभा के लिए निर्वाचित

लखनऊ। कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी तथा प्रख्यात समाजवादी स्वर्गीय मोहन सिंह की पुत्री कनकलता सिंह राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं। राज्य सभा उपनिर्वाचन के लिए प्रमोद व कनकलता के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार नहीं उतरा।
प्रमोद तिवारी तथा कनकलता को आज विधानसभा के सेंट्रल हाल में जीत का प्रमाणपत्र दिया गया। प्रमोद ने तो अपना प्रमाण पत्र ले लिया जबकि कनकलता का प्रमाण पत्र कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी ने प्राप्त किया। प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को नामांकन किया था। उनको समाजवादी पार्टी ने पूरा समर्थन दे दिया। प्रमोद तिवारी ने जब पर्चा दाखिल किया उस समय उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री तथा विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की दो खाली सीट पर सोमवार को कनकलता सिंह ने नामांकन किया था। दोनों में से एक सीट कनकलता के पिता मोहन सिंह के निधन से खाली हुई थी जबकि कांग्रेस के रशीद मसूद के घोटाले में फंसने के कारण उनकी सदस्यता रद होने के कारण दूसरा सीट खाली हो गई। रिक्त दो सीट में से एक का कार्यकाल चार जुलाई 2016 तथा दूसरे का दो अप्रैल 2018 तक होगा।

Related

खबरें 7312359156861112809

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item