जौनपुर में छात्र राजनीत में छात्राओ की इंट्री

चुनाव प्रचार करती अल्का यादव
जौनपुर में छात्र राजनीत में छात्राओ की  तेजी से इंट्री शुरू हो गई है टीडी कालेज के छात्र संघ चुनाव में पिछली साल छोटी तिवारी ने जबरदस्त जीत हासिल कर पहली महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित की थी छोटी महामंत्री पद पर भारी मतों से जीत हासिल कर यह पद महिलाओ के खाते में डाली थी। इस वर्ष  हुए चुनाव में महामंत्री पद के लिए रूचि मौर्या ने भाग्य अजमाया लेकिन उसे सफलता नही मिल सकी। राज कालेज के छात्र के चुनाव में  छात्रा अल्का यादव के आ जाने से सारे प्रत्याशियों का समीकरण बिगड़ गया है। अध्यक्ष पद पर मजबूत दावेदारी कर इसने विरोधियों की धड़कने बढ़ा दी है। पहली बार महाविद्यालय में किसी छात्रा के चुनाव मैदान में आने से चर्चा जोरों पर है।

बी जे पी सभा में रंजना सिंह
हलाकि इसकी शुरुआत भाजपा नेत्री रंजना सिंह ने सन 2006 में ही कर दिया था लेकिन चुनाव रद्द होने के कारण टीडी का अध्यक्ष बनने का सपना अधूरा ही रह गया। फ़िलहाल  रंजना भाजपा में सक्रिय है। छोटी तिवारी राजनीत के पर्दे से बाहर है। अब छात्र राजनीत में रूचि लेने वालो की निगाह राज कालेज में हो रहे चुनाव पर टिकी हुई है। देखना है इस कालेज के छात्र अल्का को अपना नेता चुनते है या नही 

Related

खबरें 3190645078875830216

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item