
बाल विकास पुष्टाहार परियोजना में विभाग में 458 आगनबाड़ी कार्यकर्तियों की
फर्जी नियुक्ति करने के आरोप में जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राम
प्रवेश को उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। राम प्रवेश 2007 में
जिला बाल विकास पुष्टाहार परियोजना अधिकारी पद पर तैनात थे अपनी तैनाती के
समय वगैर किसी शासनादेश के आगनबाड़ी कार्यकर्तियों की नियुक्ति कर लिया था
उस समय जाँच में दोषी पाये जाने पर उन्हें निलबित कर दिया गया था। इसी बीच
राम प्रवेश 2007 में ही लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर शिक्षा विभाग में
अधिकारी बन गये इस समय राम प्रवेश जौनपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद
पर तैनात थे।