नरेन्द्र मोदी की आंधी से सभी घबरा गयेः पंकज सिंह
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_3872.html
जौनपुर। आज नरेन्द्र मोदी की आंधी के आगे सपा, बसपा, कांग्रेस घबरा गयी है जो अपना अस्तित्व बचाने में लगी हुई है। इस समय पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी दलों के प्रमुख नेता भी अपनी जमानत नहीं बचा पायेंगे। उक्त बातें वाराणसी से जौनपुर आये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने मतापुर वार्ड अध्यक्ष विकास पटेल के आवास पर पहुंचने के बाद उपस्थित लोगों के बीच कही। इसके पहले नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित पार्टीजनों ने जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पहले उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। श्री सिंह के साथ आये क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शंकर गिरि व सुजीत टीका का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंकज जायसवाल, गौतम गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, रीता जायसवाल, शहनशाह हुसैन रिजवी, धर्मपाल कन्नौजिया, अतुल गुप्ता, अरूण जायसवाल, परविन्द चैहान, विकास अग्रहरि, नीरज सिंह, मयंक चैरसिया, संतोष आर्या, आलोक वैश्य, दीपचन्द सोनी, आशीष जायसवाल, आशू गुप्ता, विष्णु गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में बच्चा भइया, कृष्ण कुमार जायसवाल, अरूण जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया। यहां से कार्यकर्ताओं ने दोपहिया वाहनों के काफिले के साथ श्री सिंह को नगर भ्रमण करते हुये पूर्व सांसद राजेश्वर सिंह के आवास पर पहुंचाया जहां उन्होंने 20 दिसम्बर की नरेन्द्र मोदी की विजय शंखनाद रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल, वरिष्ठ नेता दीपचन्द राम, डा. दिनेश सिंह बब्बू सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहे।