एक फिर खाकी हुई दागदार , नशे में धुत सिपाहियो ने साथी को जमकर धुना

लखनऊ। पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद में खाकी के अनुशासन को तार तार कर दिया गया। शराब पीकर सिपाहियों के दो गुटों में जमकर बबाल हुआ। एक दूसरे के खून के प्यासे बने सिपाहियों ने एक सिपाही पर रायफल तान दी। कार्यवाहक एसओ ने जब बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो सिपाही उनसे भी भिड़ गए। हड़बड़ाए एसओ ने प्रभारी एसपी अशोक कुमार को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सीओ सिटी इंसपेक्टर सुनगढ़ी समेत तमाम फोर्स थाने में पहुंचा। तब तक आरोपी सिपाही थाने से भाग गए। एसपी ने चारों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की आख्या डीआइजी को सौंप दी गई है। घटना से जहानाबाद थाने में अफरातफरी का माहौल है।
घटनाक्रम थाना जहानाबाद में बीती रात का है। थाने में तैनात कांस्टेबल उदय प्रताप, सुभाष कुमार, विनोद कुमार व प्रभात मिश्रा की बीती रात पिकेट गश्त थी। सूत्रों के मुताबिक थाने में ही सिपाहियों ने शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर चारों सिपाही झगड़ गए। मामूली रुप से शुरु हुई कहासुनी इस कदर बढ़ी कि चारों में हाथापाई शुरु हो गई। कांस्टेबल उदय प्रताप, सुभाष कुमार, विनोद कुमार ने प्रभात मिश्रा की पिटाई शुरु कर दी। झगड़ा होते होते थाना कार्यालय तक पहुंच गया। यहां भी सिपाहियों ने प्रभात को गिरा गिरा कर मारा। सिपाही जान बचाने के लिए पुलिस कार्यालय में घुस गया। वहां भी तीनों सिपाही घुस गए। हंगामे की सूचना पर कार्यवाहक एसओ अमर सिंह ने समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी सिपाहियों ने अभद्रता की। तब प्रभारी एसओ ने घटना की सूचना एएसपी अशोक कुमार को दी। थाने में सिपाहियों के बीच मारपीट की सूचना पर सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा, इंसपेक्टर सुनगढ़ी अतुल प्रधान मौके पर पहुंचे। फोर्स को देखकर आरोपी सिपाही भाग निकले। एएसपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में चारों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर उनके कारनामों की रिपोर्ट डीआइजी को भेज दी है।

Related

खबरें 8075649805368819844

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item