एक फिर खाकी हुई दागदार , नशे में धुत सिपाहियो ने साथी को जमकर धुना
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_8489.html

घटनाक्रम थाना जहानाबाद में बीती रात का है। थाने में तैनात कांस्टेबल उदय प्रताप, सुभाष कुमार, विनोद कुमार व प्रभात मिश्रा की बीती रात पिकेट गश्त थी। सूत्रों के मुताबिक थाने में ही सिपाहियों ने शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर चारों सिपाही झगड़ गए। मामूली रुप से शुरु हुई कहासुनी इस कदर बढ़ी कि चारों में हाथापाई शुरु हो गई। कांस्टेबल उदय प्रताप, सुभाष कुमार, विनोद कुमार ने प्रभात मिश्रा की पिटाई शुरु कर दी। झगड़ा होते होते थाना कार्यालय तक पहुंच गया। यहां भी सिपाहियों ने प्रभात को गिरा गिरा कर मारा। सिपाही जान बचाने के लिए पुलिस कार्यालय में घुस गया। वहां भी तीनों सिपाही घुस गए। हंगामे की सूचना पर कार्यवाहक एसओ अमर सिंह ने समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी सिपाहियों ने अभद्रता की। तब प्रभारी एसओ ने घटना की सूचना एएसपी अशोक कुमार को दी। थाने में सिपाहियों के बीच मारपीट की सूचना पर सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा, इंसपेक्टर सुनगढ़ी अतुल प्रधान मौके पर पहुंचे। फोर्स को देखकर आरोपी सिपाही भाग निकले। एएसपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में चारों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर उनके कारनामों की रिपोर्ट डीआइजी को भेज दी है।