लापरवाह बीएलओ को एसडीएम ने लगायी फटकार
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_13.html
जौनपुर। मतदाता पहचान पत्र बनाने में लापरवाही बरतने वाली बीएलओ को शुक्रवार को कड़ी फटकार लगायी गयी। यह फटकार कलेक्टेªट में उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह ने लगायी है। उनके अनुसार शासन द्वारा चलाये गये मतदाता पहचान पत्र बनाने कार्य में बीएलओ द्वारा ढिलाई बरती जा रही है। शिकायत मिलने पर आज सदर विधानसभा क्षेत्र में लगीं सभी बीएलओ को कलेक्टेªट में बुलवाया गया जहां उपजिलाधिकारी सदर श्री सिंह ने उनके कार्यों का अवलोकन किया जिसमंे कमी पाये जाने पर उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने सभी लापरवाह बीएलओ को कड़ी चेतावनी देते हुये इस राष्ट्रीय कार्य को निर्धारित तिथि के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार रमेश चन्द्र यादव भी मौजूद रहे।