डीएम से मिले प्राथमिक शिक्षक
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_5249.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद शाखा ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित पेंशन नीति के अन्तर्गत नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के वेतन से पेंशन कटौती प्रारम्भ किये जाने और अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण से आये हुये तथा उसी तिथि को नियुक्त अन्य शिक्षकों के वेतन विसंगति के संदर्भ में शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश प्रचार मंत्री सत्येन्द्र सिंह व जिलाध्यक्ष अमित सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी से प्रतिनिधिमण्डल के मिलने पर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि नयी पेंशन नीति के अन्तर्गत समस्त शिक्षकों का फार्म भरवाकर अविलम्ब कटौती सुनिश्चित करायी जाय। प्रतिनिधिमण्डल में सतीश पाठक, शैलेन्द्र सिंह, प्रशांत पाण्डेय, संतोष सिंह, संदीप त्रिपाठी, आलोक सिंह, अशोक सोनकर, देवेश कुमार मौर्या, रोहित यादव सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।