
जौनपुर। आगामी 22 से 24 दिसम्बर तक चेहल्लुम मनेगा जिसमें बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जौनपुर अजादारी कौंसिल के अध्यक्ष सै. मोहम्मद हसन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी से मिला। साथ ही प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक से माह-ए-मोहर्रम में जिले के जुलूसों व मजलिसों को शांतिपूर्वक सम्पन कराने पर धन्यवाद दिया। आशा व्यक्त किया कि चेहल्लुम में जनपद मंे होने वाले जुलूसों व मजलिसों में इसी प्रकार सहयोग मिलेगा। प्रतिनिधिमण्डल में अली मंजर डेजी, असगर हुसैन जैदी, आफताब हुसैन, तहसीन अब्बास, मो. मुस्लिम हीरा, नासिर रजा, निहाल अहमद, सरदार हुसैन, कम्बर अली, तालिब रजा, शकील समेत अन्य शामिल रहे।