बे खौफ बदमाशो ने व्यापारी को घायल कर लूटे साढ़े चार लाख
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_5589.html
बे रहम पुलिस ने तड़पाया पूरी रात
जौनपुर जिलें के सरायखाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार के पास अज्ञात बदमशों नें एक व्यापारी को अधमरा कर एक लाख रूपयें नगद और तीन लाख रूपयें रिचार्ज कूपन लूटकर सनसनी फैला दिया है। एक तरफ पीडि़त कराहते हुए एफआईआर दर्ज करने थानें पहुंचा तों उसको कई घंटे तक पुलिस थानें मेें ही बैठाये रखा जब मीडिया कर्मी थानें पहुंचकर समाचार को कवरेज कर शुरू किया तब कही पुलिस में हरकत में आयी। जौनपुर में लूट हत्या की वारदाता में तेेजी से इजाफा हो रहा है आये दिन बदमाश दिन दहाड़े लोगों को लूट रहे है हत्या कर रहे है उधर पुलिस हाथ पर हाथ धरें बैठें रहती है। यही कहानी आज फिर दोहरायी गयी। कल रात हौसला बुलंद बदमाशों ने एक मोबाईल व्यापारी को अपना निशाना बनाते हुए जान लेवा हमला कर एक लाख रूपये कैश और तीन लाख रूपयें के रिचार्ज कूपन लूट ले गये। दर्द कराहता व्यापारी जब थानें पहुंचा तो मौजूद सिपाहियों नें उसे सूबह आनें की बात कह कर घर वापस भेज दिया । आज सूबह जब दर्द से कराहता व्यापारी थानें पहुंचा तो उसे दोपहर तक किसी अपराधी तरह थानें पर ही बैठाये रखा गया। जब इसकी कवरेज करने मीडिया थाने पर पहुंची तब जाकर पुलिस हरकत में आयी।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।