सचिव जगनमोहन ने किया जलालपुर ब्लाक का औचक निरीक्षण

जौनपुर। सचिव सामान्य प्रशासन पीवी जगनमोहन ने बुधवार को जलालपुर विकास खण्ड कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां उन्होंने कार्यालय के विभिन्न कक्षों/पटलों का अवलोकन करते हुये कम्प्यूटर कक्ष में मनरेगा के तहत जाबकार्ड धारकों का एमआईएस फीडिंग को देखा। विकास खण्ड के 55 ग्रामसभाओं का मस्टर रोल के अनुसार एमआईएस फीडिंग के लिये 15-15 दिन का ग्रामसभावार रोस्टर जारी करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि विकास खण्ड के अधिकारी व कर्मचारी के मोबाइल नम्बर दीवारों पर लिखवाये जायं। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी के कई वर्ष से तैयार होने के बावजूद भी चिकित्सकों की नियुक्ति न होने पर तैनाती की मांग उठायी तो आश्वासन दिया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि ब्लाक में हैण्डपम्प मरम्मत के लिये न्याय पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण देकर रोजगारपरक तथा त्वरित निस्तारण के लिये कार्य करायें। बताया गया कि इस विकास खण्ड में 3775 इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प, साधन सहकारी समिति 8, राजकीय नलकूप 40, चिकित्सालय 5, परिषदीय विद्यालय 120, जाबकार्डों की संख्या 11641 है। वरिष्ठ लिपिक राजीव श्रीवास्तव ने कर्मचारियों के जीपीएफ पासबुक एवं सेवापुस्तिका का निरीक्षण कराया जिस पर उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त किया। उपनिदेशक कृषि एसएन दूबे को निर्देशित किया कि गांवों में मुनादी कराकर खाद व बीज किसानों को उपलब्ध कराया जाय। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

खबरें 1185749797434282771

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item