जनपद के 55 केन्द्रों पर 15 को होगी पुलिस भर्ती की परीक्षा


  जौनपुर। जनपद के 55 परीक्षा केन्द्रों पर आरक्षी भर्ती हेतु होने वाली संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को मोबाइल, कैल्कुलेटर, डिजिटल घड़ी सहित अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक सामान लाना पूर्णतया वर्जित है। यदि कोई परीक्षार्थी इन सामानों के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहुंचता तो उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये बुधवार को नगर के टीडीपीजी कालेज में समस्त सेक्टर अधिकारियों, केन्द्र पर्यवेक्षकों, व्यवस्थापकों, पुलिस अधिकारियों, मजिस्टेªटों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने यह निर्देश संयुक्त रूप से दिया। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को जनपद मुख्यालय के अलावा मडि़याहूं, जलालपुर, केराकत, जफराबाद, शाहगंज, बदलापुर, सिकरारा, मछलीशहर, सरायख्वाजा व मुंगराबादशाहपुर के कुल 55 परीक्षा केन्द्रों पर 33730 परीक्षार्थी इस प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। अधिकारीद्वय ने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अपर जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी रैंक के केन्द्र पर्यवेक्षक लगाये गये हैं तथा सभी केन्द्रों को 23 सेक्टरों में विभाजित कर इनमें पुलिस अधिकारियों व मजिस्टेªटों की तैनाती गयी है। वहीं दूसरी ओर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये रेलवे स्टेशन भण्डारी, सिटी व रोडवेज बस स्टेशन पर पुलिस सहायता केन्द्र बनाये जायेंगे। इसके अलावा आस-पास के जनपदों से आने के लिये अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था के लिये विभाग से अनुरोध किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, सम्बन्धित अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 5458353770878382025

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item