पेड न्यूज के सिद्धांत से मीडिया का एक नया चेहरा

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में मंगलवार को समाज और प्रिण्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया विषयक परिचर्चा का आयोजन हुआ जहां सामाजिक मुद्दे एवं पत्रकारिता कर्म में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुये वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक मुद्दों को पूर्वाग्रह से हटकर पत्रकार को सामने लाना चाहिये। ऐसा न होने पर ही पत्रकारिता पर सवाल उठते हैं। प्रिण्ट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार भारतेन्दु मिश्र ने कहा कि आज समाज और पत्रकरिता दोनों में स्थितियां बदली हुई हैं। पत्रकार समाज से ही जुड़ा हुआ व्यक्ति है। उसे मुद्दों को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुये उजागर करना चाहिये। इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार खुर्रम आलम नोमानी ने कहा कि आज पेड न्यूज के सिद्धांत से मीडिया का एक नया चेहरा सामने आया है। आम आदमी यह समझ ही नहीं पाता कि क्या पेड है और क्या वास्तविक खबर। डा. दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि मीडिया ने आज समाज की छोटी-बड़ी घटनाओं को सामने लाने अपनी अभिन्न भूमिका निभायी है। आज अगर मीडिया इतने बड़े स्तर पर काम न कर रही होती तो आम आदमी की आवाज दब कर रह जाती। प्राध्यापक डा. अवध बिहारी सिंह ने पत्रकारिता में हो रही गिरावट पर प्रकाश डालते हुये कहा कि घटना कुछ और खबर कुछ और होने से सही पत्रकारिता कर्म करने वाले भी सवालों के घेरे में आ जाते है। अन्त में संकायाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डा. रुश्दा आजमी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. मनोज मिश्र, डा. सुनील कुमार, पंकज सिंह, अभिषेक कटियार, .राधेश्याम, प्रियंका, शिप्रा, अबू, उधम आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें 7576199994156029595

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item