डीएम ने रात 12 बजे ली अधिकारियो की क्लास

जौनपुर  जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कल रात 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनशिकायतों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों की समीक्षा बैठक की, जिसमें उप जिलाधिकारी मडि़याहूं द्वारा 247 लंवित शिकायतों का निस्तारण न करने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा तीन दिन के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर, बक्शा, डोभी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पी0डी0 सत्येन्द्रनाथ चैधरी को स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0एन0रावत को शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसील स्तर उप मुख्य चिकित्साधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी मछलीशहर के 72,बदलापुर के 25,शाहगंज के 27, समाज कल्याण अधिकारी के 33, तहसीलदार मडि़याहूं के 24, मछलीशहर के 16, थानाध्यक्ष सरायख्वाजा के 94,रामपुर के 42, सरपतहां 35, खुटहन के 56,महराजगंज के 25,मडि़याहूं के 14, लंवित प्रकरण को तीन दिन के भतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय के 12, मुख्य विकास अधिकारी के 99,पुलिस अधीक्षक के 90 प्रकरण को भी निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि राजस्व परिषद के निर्देशानुसार जिले के सभी राजस्व न्यायालयों के वादों का कम्प्यूटरीकरण कराया गया है।रात बैठक में जिले के सभी पेशकारों की समीक्षा की गयी जिसमें राजस्व वादों की अगली तिथि देने में लापरवाही बरतने पर सभी को आज दोपहर तक हरहालत में करने का निर्देश दिया। शाम को पांच बजे पुनः समीक्षा की जायेगी जिसमें न कार्य करने वाले की समीक्षा बैठक पुनः रात 12 बजे की जायेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मडि़याहूं विजय वहादुर सिंह ,मछलीशहर शिव सिंह, बदलापुर रामनरेश पाठक, तहसीलदार मडि़याहूं के0डी0शर्मा, मछलीशहर ज्ञानचन्द गुप्त, शाहगंज वृजमोहन, अधिशासी अभियंता विद्युत ए0के0मिश्र, वी0के0सिंह, आर0डी0पौल, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 8351884019620052906

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item