अन्तरजनपदीय प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी खेलेंगे नेशनल
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_1034.html
जौनपुर। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा शनिवार को अन्तरजनपदीय प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसका उद्घाटन डा. अनिल प्रताप सिंह प्राचार्य बयालसी महाविद्यालय जलालपुर ने झण्डी दिखाकर किया। महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाये प्रतिभागियों को रांची में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे। यह जानकारी देते हुये सचिव मनोज सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 14 से 16 वर्ष तक के ही बालक/बालिका हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर की दौड़, लम्बी कूद, डिस्कस थ्रो, जेविलीन थ्रो, गोला फेंक आयोजित है। उन्होंने बताया कि जनपद इकाई के संरक्षक तरून शुक्ल, उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, प्रशिक्षक मुकेश नागर के सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। प्रतिभागियों के चयन व निर्णायक मण्डल में प्रदेशस्तरीय टीम के ब्रजेश त्रिपाठी, संगम मौर्य, जय प्रकाश सिंह व कुमारी विनीता रहीं। अन्त में बताया गया कि रांची के विरसा मुण्डा स्टेडियम मंे होने वाली प्रतियोगिता आगामी 17 से 19 जनवरी तक होगा जिसमें तमाम खिलाड़ी भाग्य आजमायेंगे।