छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में अभाविप ने फूंका सीएम का पुतला
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_5599.html
जौनपुर। इलाहाबाद में प्रतियोगी छात्रों पर हुये लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर के ओलन्दगंज चैराहे पर सूबे के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जहां उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। हालांकि इस दौरान पुलिस के जवानों ने पुतला छीनने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अंततः पुतला फंूक ही दिया। मालूम हो कि इलाहाबाद में प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस द्वारा लगातार दो दिन से लाठीचार्ज किया जा रहा है। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कक्षाओं में घुसकर छात्रों को निर्दयता से पीटा जिससे कई छात्र घायल हो गये हैं। आज प्रदर्शन करने वालों में प्रशांत उपाध्याय, नितेश सिंह, स्वतंत्र सिंह, रमेश यादव, अजय निषाद, मनीष साहू, अंकित सिंह, अनुराग, शशांक क्षत्रिय, जितेन्द्र, आर्णव श्रीवास्तव, शिवम् सिंह, सुधांशू विश्वकर्मा, गौरव, आलोक रंजन, ओम पाण्डेय, प्रशांत, राहुल द्विवेदी, अंशुल तेजस्वी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।