डीएम ने किया लोहिया ग्राम सैद पनौली का व्यापक निरीक्षण

 जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शनिवार को लोहिया ग्राम सैद पनौली का निरीक्षण किया जहां चैपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान परियोजना निदेशक ने कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा पढ़कर सुनाया जहां बताया गया कि गांव में विधवा पेंशन 13, वृद्धा पेंशन 26, विकलांग पेंशन 04, जाॅबकार्ड 147, बेरोजगारी भत्ता 16, सोलर लैम्प 04 से लोगों को लाभान्वित कराया गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पुष्टाहार बच्चों को न देकर बेच दिया जाता है तो सीडीपीओ मुकेश सिंह कुशवाहा के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश जारी हुआ। अधिशासी अभियंता (विद्युत) एके मिश्र को गांव में 5 जनवरी को शिविर लगाकर कनेक्शन देने के साथ अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आईए खान, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को जनसमस्याओं को सुनकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। गांव के निरीक्षण के दौरान सीसी रोड जनवरी तक बनाने का निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत नियमानुसार 60ः40 का अनुपात का पालन न करने, 2 लाख रूपया तालाब पर सीढ़ी बनवाने को गम्भीरता से लिया और डीपीआरओ को जांच करने का निर्देश दिया। इसके बाद थाने के निरीक्षण में नये भवन के निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा घटिया ईंट प्रयोग करने व छत की ऊंचाई कम रखने पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया। साथ ही थानाध्यक्ष दिनेश चन्द मिश्र को निर्देशित किया कि 1 सप्ताह में कार्य में सुधार न आने पर तत्काल सूचना दें। बैरक, लाॅकप,श्शस्त्रागार, गुण्डा, शिकायती, साम्प्रदायिक सौहार्द रजिस्टर का अवलोकन करते हुये थाने पर शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर के अंकन करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुये उन्होंने चिकित्सक व फार्मासिस्ट को सचेत किया कि मरीजों को बाहर से दवा न लिखी जाय। राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता आरएन यादव ने बताया कि 15 दिन के भीतर स्वास्थ्य विभाग को कार्य पूर्ण कराकर सौंप दिया जायेगा। इस दौरान कांग्रेस नेता इन्द्रमणि दूबे द्वारा पुरानी ईंट बेचने व टेण्डर प्रक्रिया अपूर्ण करने की शिकायत पर जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया। श्री एलवाई ने परियोजना निदेशक व जिला विकास अधिकारी को ब्लाक का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। इस दौरान ब्लाक पर उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर विमलेश कुमार अवर अभियंता आरईएस द्वारा गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार का दिन निश्चित किया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित रहने पर अवर अभियंता के बारे में बीडीओ को स्पष्टीकरण मांग कर रिपोर्ट करने को कहा। साथ ही भ्रमण पंजिका में अंकन सही ढंग से न करने पर चेतावनी का निर्देश दिया।

Related

खबरें 7135208973865067257

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item