पूविवि का दीक्षांत समारोह 4 को

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सप्तदश दीक्षांत समारोह को लेकर पूविवि के सभाकक्ष में कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न कमेटी के संयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि समारोह विवि के लिये सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है जिसे अनुशासित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिये। आगामी 4 फरवरी को होने वाले समारोह के लिये शीघ्र ही संगोष्ठी भवन की साज-सज्जा पूर्ण करने हेतु निर्देश दे दिये गये हैं। कुलपति ने बताया कि गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र/छात्राओं को व्यक्तिगत स्तर पर सूचना विवि देगा। साथ ही उनकी सूची भी जारी की जायेगी। समारोह के पूर्व रिहर्सल में गोल्ड मेडल लिस्ट पूर्व की भांति ही लगेंगे। इसी क्रम में कुलसचिव वीके सिन्हा ने कहा कि समारोह को सभी सम्बन्धित प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न करायें। इस अवसर पर अमरचन्द, प्रो. डीडी दूबे, प्रो. रामजी लाल, डा. मानस पाण्डेय, डा. अजय प्रताप सिंह, देवराज, प्रभाष द्विवेदी, विद्यानन्द त्रिपाठी, डा. एचसी पुरोहित, डा. अविनाश पार्थिडिकर, डा. संदीप सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, अमलदार यादव, विनोद तिवारी, सुबोध पाण्डेय, डा. केएस तोमर, पीके कौशिक आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें 965004451206665258

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item