एनडीए और मोदी का विरोध कर नितीश ने किया अपनी मटियामेट : चिन्मयानन्द
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_7394.html
भाजपा के वरिस्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
स्वामी चिन्मयानन्द ने जौनपुर में पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहाकि उत्तर
प्रदेश की जनता ने सपा सरकार बनवा के भारी चूक किया था अब वह यह गलती
दोहराना नहीं चाहती। 2014 के लोकसभा चुनाव में इसका बदला जरुर लेगी। नितीश
पर प्रहार करते हुए कहाकि उन्होंने एनडीए से अलग होकर और मोदी का विरोध कर
अपनी मटियामेट कर लिया है। जौनपुर संसदीय सीट पर भोजपुरी अभिनेता रवि किशन
के चुनाव लड़ने के ऐलान पर स्वामी चिनमयानन्द ने कहाकि उन्हें अमिताभ बच्चन ,
मनोज तिवारी और गोविदा से सीख लेनी चाहिए कि राजनीती में उनका क्या हस्र
हुआ है।