BHU के छात्रो ने किया वीसी आवास पर पथराव तोड़ी गाड़ियां

वाराणसी. बीएचयू में फ़ीस वृद्धि को लेकर आज सुबह से ही छात्रों का आंदोलन चल रहा है। आंदोलन कर रहे छात्रों की नोक झोक सुरक्षाकर्मियों से हो गई, जिसके बाद छात्रों ने जमकर पथराव शुरू कर दिया। वीसी आवास, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के ऑफिस पर इन उपद्रवी छात्रों ने जमकर पत्थरबाज़ी की और वीसी के खिलाफ नारेबाज़ी करते रहे। छात्र इतने उग्र हो गए कि उन्होंने कई गाड़ियों को तोड़ डाला। पुरे कैंपस में अराजकता का माहौल बना हुआ है। पुलिस बल अतिरिक्त संख्या में बुलाया गए हैं। कई हॉस्टलों के छात्र अलग-अलग गुटों में पथराव करते नजर आ आए। सुरक्षाकर्मियों ने भी छात्रों पर जमकर लाठियां चलाई। दरअसल, अलग-अलग पाठ्यक्रमों में बीएचयू ने 50 से 100 प्रतिशत तक की फीसों में वृद्धि कर दी है। मंगलवार से ही छात्र इस वृद्धि को हटाने की मांग कर रहे थे। आज इसी मुद्दे को लेकर छात्र वीसी से मिलना चाहते थे। आलाधिकारियों ने छात्रों को वीसी से मिलने नही दिया और लाठीचार्ज कर भगाने के लिए बोल दिया। फिर क्या था छात्रों ने वीसी लॉज पर ही धावा बोल दिया और जमकर पथराव किया। लॉज के अंदर रखी गाड़ी को भी तोड़ दिया। घटना के बाद बीएचयू के आलाधिकारी फ़ीस वृद्धि के मुद्दे को लेकर बैठक कर रहे हैं। स्थिति इतनी नाजुक बनी है कि पांच हजार से ऊपर छात्र कैंपस में सड़कों पर उतर आए हैं।

Related

खबरें 3158660175273805560

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item