मालगाड़ी की बोगी में लगी आग
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_4135.html
जौनपुर : वाराणसी रेल प्रखंड स्थित जौनपुर जंक्शन पर बुधवार को खड़ी मालगाड़ी में आग लगता देख हड़कंप मच गया। 45 मिनट अथक प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। उक्त ट्रेन को एक घंटे बीस मिनट बाद रवाना किया। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस लिया।
धनबाद से कोयला लादकर मालगाड़ी टांडा जा रही थी। दोपहर 2:40 बजे मालगाड़ी जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक के चौथे लाइन पर रुकी। इसी दौरान यात्रियों ने उक्त मालगाड़ी के बोगी संख्या 23 से धुआं निकलता देखा। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। यह सब देख विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इंजन चलाकर पाइप लाइन से बोगी में पानी डाला जाने लगा। साथ ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया गया। अग्निशमन अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा दमकल के साथ पहुंच गए। 45 मिनट तक कड़ी मशक्कत के बाद 3:25 बजे आग पर काबू पाया। चेक अप के बाद मालगाड़ी को चार बजे रवाना किया गया।

