तारापुर कालोनी में हौंसलाबुलंद चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चैकी अन्तर्गत तारापुर कालोनी में बीती रात हौंसलाबुलंद चोरों ने नगदी के अलावा लाखों रूपये जेवर सहित अन्य कीमती सामानों को पार कर दिया। चोरी की जानकारी गृहस्वामी को सोमवार को सुबह हुई तो वे अवाक रह गये। शोर-शराबा करने के साथ चैकी पुलिस को अवगत कराया जिस पर हमेशा की तरह पुलिस मौका-मुआयना की। वहीं इस मामले को लेकर गम्भीर आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर चोरी एवं चोरों की सुराग में लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष श्रीवास्तव पुत्र गनपत श्रीवास्तव नामक व्यक्ति उक्त कालोनी के गली नम्बर 15 में मकान बनवा रहते हैं। परिवार के सभी सदस्य बीती रात खाना खाने के बाद सो गये कि आज सुबह का दृश्य देखकर सभी अवाक रह गये। पीडि़त परिवार के अनुसार मध्य रात्रि को चोर पीछे से छत पर चढ़ने के बाद घर में घुसे और कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखा 12 हजार नगदी के अलावा सोने के चेन, मंगलसूत्र, हार, बाली, झाला, सोने की 2 अंगूठी सहित अन्य कीमती सामानों को पार कर दिये। उनके अनुसार चोरी गये सामानों की कीमत 3 लाख रूपये से अधिक है। पीडि़त परिवार ने चैकी पुलिस को अवगत कराया जिस पर हमेशा की तरह पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना करके लौट गयी। वहीं इस व्यस्ततम इलाके में हुई भीषण चोरी पर गम्भीर आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन के निर्देश पर डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर चोरी एवं चोरों का पता लगाने में जुट गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौका-मुआयना एवं पूछताछ में लगी थी। जानकारी होने पर स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके अग्निहोत्री, सरायपोख्ता चैकी प्रभारी संजय सिंह यादव मौका-मुआयना किये।

Related

खबरें 8186382472383338728

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item