उम्र के रिकार्ड तोड़ रहे छज्जू, मंगल और मोना
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_7768.html
लखनऊ। कानपुर चिड़ियाघर में उम्रदराज वन्य जीवों की भरमार है। गुरुवार को यहां दम तोड़ने वाले बाघ गुड्डू की उम्र देश के सर्वाधिक उम्रदराज बाघों में थी वह 26 साल का था। आम तौर पर बाघ की उम्र 12-14 वर्ष होती है। इसके अलावा इस समय भी यहां रह रहे जानवरों में कई अपनी उम्र पार कर चुके हैं।
इनमें चिंपैजी छज्जू अपनी 28 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है। चिंपैजी की औसत आयु 30 वर्ष होती है। वनमानुष मंगल अपनी 34 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है। वनमानुष की औसत आयु 25 वर्ष होती है। तेंदुआ मोना अपनी 20 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है। जबकि उसकी औसत आयु 20 वर्ष होती है। बंदर कैपुचिन अपनी 20 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। जबकि इस बंदर की औसत आयु 15 वर्ष होती है।

