हर हुनर को काम देने की योजना है कौशल विकास मिशन
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_3612.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशानुसार तहसील सदर में उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि हर हुनर को काम देने के लिए यह योजना हैं। लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित हैं। इसमें 14-35 आयु वर्ग के कम से कम 8वीं से इण्टर तक पास लोगों को कौशल विकास प्रशिक्षण के जरिये जीवन स्तर में सुधार एवं आय क्षमता में वृध्दि करना हैं। 8वीं पास या उससे कम पढें़ लिखे लोगो के लिए भी प्रशिक्षण की व्यवस्था है। कमजोर एवं पिछडें तबके के लोगों को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाना हैं जिससे वह इस प्रशिक्षण के जरिये किसी भी क्षेत्र में शुरूआती स्तर की नौकरी प्राप्त कर सके । प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महिलाओं, अल्पसंख्यक समुदाय तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो को विशेष रूप से लक्षित किया गया हैं। इस कार्यक्रम में 34 क्षेत्रो से 283 से अधिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया हैं। पंजीकरण, नामांकन और प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क हैं। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की वेब साइट ूूूण्नचेकउण्वतह के माध्यम से आन लाइन पंजीकरण जिले के 330 सहज जन सेवा केन्द्रो के माध्यम से किया जा सकता हैं। नामांकन के लिए पहचान पत्र, निवास प्रचाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र शैक्षिक प्रमाण पत्र (निर्धारित किये गये दस्तावेज में से कोई भी), नामांकन के लिए वरीयता हेतु दस्तावेज- वीपीएल कार्ड नम्बर/ आय प्रमाण पत्र बैंक खाता विवरण प्रस्तुत करना होगा। तहसीलदार सदर रमेश चन्द्र यादव ने तहसील सदर के सभी विभागों के अधिकारी एवं राजस्व कर्मियों को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर डूडा अधिकारी आरपी यादव नायब तहसीलदार सदर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
