कड़ी सुरक्षा में होगी अधीनस्थ सेवा परीक्षा

जौनपुर। सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट  एलवाई की अध्यक्षता में आज 3 बजे कलेक्ट्रेट  सभागार में बैठक समपन्न हुई। जिला मजिस्टेªट सुहास एलवाई ने सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए केन्द्र प्रतिनिधि की तैनाती कर दी है साथ ही परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं सेक्टर मजिस्टेªट परीक्षा केन्द्रवार तैनात किये गये है, समस्त सेक्टर मजिस्टेªट परीक्षा दिनांक 19 जनवरी 14 को प्रातः 6 बजे कोषागार  जौनपुर में उपस्थित होकर परीक्षा सामग्री को प्राप्तकर ससमय केन्द्राध्यक्षों को उपलब्ध करायेगे। नगर मजिस्टेªट वीरेन्द्र कुमार गुप्ता परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के बाहर शांति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। अपर जिला मजिस्टेªट/नोडल अधिकारी  राधेश्याम ने बताया कि 19 जनवरी 2014 को सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 तथा सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (बिकलांग/विशेष चयन)(प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 9:30 बजे से 11:30 बजे तक एक सत्र में 30 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।
पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रांे पर एक उपनिरीक्षक चार आरक्षी तैनात किये गये हैं। सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शांन्ति व्यवस्था बनाये रखेगे। टी डी इण्टर कालेज में कट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है। जिसका मो0 नम्बर 9839688619 एवं 260866 है।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीपति मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट बीके गुप्ता, सहित सभी अधिकारी एवं केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।

Related

खबरें 5937538256200307806

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item