सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अव्वल बच्चे पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_8407.html
जौनपुर। गत दिवस सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों को रविवार को एक सादे समारोह में प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। नगर के टीडी महिला महाविद्यालय के बगल संचालित ब्रिलिएण्ट माइण्ड क्लासेज द्वारा बीते 22 दिसम्बर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जहां दो सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किये जाने के बाद आज क्लासेज के प्रांगण में मुख्य अतिथि समाजसेवी जयशंकर मिश्र द्वारा अव्वल आये प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर क्लासेज के संचालक महफूज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि क्लासेज द्वारा समय-समय पर इस समय की प्रतियोगिता आयोजित होता रहेगा जो बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरने का कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर क्लासेज से सम्बन्धित तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक समेत अन्य उपस्थित रहे।