जनता की अदालत का फैसला , केपी निर्दल लड़ो चुनाव
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_5.html
समाजवादी पार्टी के मुखिया द्वारा जौनपुर संसदीय सीट से अपना टिकट काटे काटे जाने से नाराज डॉ0 केपी यादव ने सपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को उन्होंने जौनपुर में एक विशाल जनता की अदालत लगाकर जनता से राय लिया। जनता अदालत में उमड़ी हजारो जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दिया है। जनता की अदालत के फैसले के बाद से जिले की राजनीत में एक नया तूफान ला दिया है।
जौनपुर जिले के बदलापुर विधान सभा में आज जौनपुर की राजनीत का एक नया इतिहास लिखा गया। दरअसल इस संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी ने 16 नम्बर 2012 को डॉ0 केपी यादव को अपना प्रत्यासी घोषित किया था। एक वर्ष तक डॉ0 केपी इस क्षेत्र में अपना खून पसीना बहाया लेकिन सपा ने 28 नवम्बर 2013 को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव केपी का पत्ता साफ करते हुए इस सीट पर कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव को मैदान में उतार दिया। केपी यादव टिकट काटने का कारण जानने के लिए कई बार मुलायम और अखिलेश यादव से मिलने का प्रयास किया। लेकिन किसी से मुलाकात नही हो सकी तो वे जन भावना यात्रा निकली उसके बाद आज यह विशाल जनता की अदालत लगाकर जनता की राय मांगी। जनता उन्हें निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला सुनाया है।