गरीबों की सेवा करना ही मेरा परम उद्देश्यः डा. विनोद कुमार
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_9409.html
जौनपुर। गरीबों, कमजोरों व मजलूमों की सेवा करना ही हमारा उद्देश्य है। चिकित्सा पेशा नहीं, बल्कि पीडि़तों के लिये सस्ते दर पर राहत पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। उक्त बातें आशीर्वाद हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के बैनर तले प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद-सुजानगंज में आयोजित निःशुल्क जांच शिविर के दौरान वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं ज्वाइं रिप्लेसमेंट सर्जन डा. विनोद कुमार ने कही। शिविर में गरीबों की निःशुल्क जांच करने के साथ ही उन्हें दवा भी उपलब्ध करायी गयी। इसी क्रम में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजू ने कहा कि महिलाओं को हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिये। स्वच्छता एवं सावधानी बरत कर महिलाएं बहुत सी बीमारियों के संक्रमण से बच सकती हैं, क्योंकि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ संतान को जन्म दे सकती हैं। इस मौके पर बताया गया कि शिविर में कुल 1570 मरीजों की निःशुल्क जांच कर उन्हें परामर्श व दवा दी गयी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजाराम यादव, लारैब खां, भारत पटेल, मुहम्मद असलम, गौतम प्रसाद, प्रकाश जायसवाल, मोहम्मद अजहर, धर्मराज कन्नौजिया, अजय सिंह, प्रवेश मिश्रा, मो. गनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में चिकित्सकद्वय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।