जौनपुर में फिर हुई हत्या
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_2346.html
जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के मरहट गांव में बीती रात एक वृद्ध की सिर कूंचकर हत्या कर दी गयी जिसकी लाश घर के ही आंगन में पड़ी मिली। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस फारेंसिक व डाग स्क्वायड टीम बुलवाकर जांच करवाने के साथ ही हत्या की सुरागशी में लग गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लल्लन पाल 55 वर्ष का सबसे बड़ा पुत्र अपने परिवार के साथ लुधियाना में रहता है तथा दूसरा पुत्र ब्रजेश 5 दिन पूर्व कलकत्ता से घर आया था जबकि सबसे छोटा पुत्र सुरेश घर पर ही रहकर पढ़ाई करता है। पेशे से चिकित्सक लल्लन का बीती रात अपने पृत्र बृजेश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया लेकिन मामला किसी तरह शांत हो गया परन्तु रात में लल्लन की हत्या हो गयी और बृजेश घर से फरार हो गया। हत्या की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस का मानना है कि पुत्र ने ही अपने पिता की हत्या किया है। रविवार को सुबह पुत्र सुरेश ने पिता का शव देखा तो शोर मचाया जिस पर परिवार के अन्य सदस्यों सहित तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम को बुलवाया जिन्होंने अपने तरीके से जांच किया। इस दौरान खोजी कुत्ता बृजेश का जूता सूंघकर घर से लगभग 5 सौ मीटर दूर नहर के किनारे तक गया जहां चप्पल का निशान पाया गया। वहीं बगल में खून से सनी एक लुंगी पायी गयी। कुत्ते की खोज से पुलिस का मानना है कि मृतक के पुत्र बृजेश ने ही उसकी हत्या की है जो लगता है कलकत्ता फरार हो गया है। जानकारी होने पर आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. श्रीपति मिश्र, क्षेत्राधिकारी शाहगंज आनन्द कुमार सहित कई थानों की पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। ग्रामीणों के अनुसार शराब के आदी मृतक लल्लन की पत्नी काफी समय पहले मर चुकी थी।