आज बेटियां ही रोशन कर रहीं देश का नामः डा. रंजीता सिंह
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_9623.html
जौनपुर। आज बेटियां ही देश का नाम रोशन कर रही हैं। वह चाहे स्व. कल्पना चावला हों या सानिया नेहवाल। यहां तक कि देश के समस्त क्षेत्र में बेटियांे ने कामयाबी का एक परचम लहराया है। उक्त बातें यश नर्सिंग होम एवं मैटरनिटी होम केराकत की संचालिका एवं वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. रंजीता सिंह ने अस्पताल परिसर में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि महिलाएं इंजीनियरिंग, चिकित्सा, लोक सेवा आयोग, माडलिंग, फैशन, सौंदर्य प्रतियोगिता के साथ राजनीतिक क्षेत्र में देश को एक नयी पहचान दी हैं। डा. सिंह ने कहा कि अगर पिछले 8-10 सालों का आकलन किया जाय तो यह प्रमाण है कि बेटियां कामयाबी का एक मिशाल बनती आ रही हैं। किसी भी क्षेत्र में बेटी, बेटों से कम नहीं हैं। फिर चाहे वह ससुराल का दायित्व हो या मां-बाप की सेवा हर तरह से जिन्दगी की कसौटी पर खरी उतरी हैं ये बेटियां, इसलिये मैं आज इस पीढ़ी से आग्रह करती हूं कि जागो और कंधे से कंधा मिलाकर हमारा साथ दो। हम आपके सुनहरे सपनों को आने वाले समय में साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि आज आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, डिप्टी कलेक्टर रितु सुहास, उपजिलाधिकारी केराकत रिंकी जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा चैधरी, नगर पंचायत केराकत की चेयरमैन श्रीमती मीना साहू, वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. सुभा सिंह, डा. मधु शारदा, डा. कुमुद शर्मा, डा. शकुंतला यादव, डा. अल्का अग्रवाल, डा. अंजू कन्नौजिया, रेनू गुप्ता सहित अन्य महिलाएं हमारे जिले की गौरव हैं। गोष्ठी में तमाम सम्बन्धित और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
