गणतंत्र दिवस मनाये जाने को लेकर तय की गयी रूप-रेखा
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_5893.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस मनाये जाने की रूप-रेखा तय की हुई। इस मौके पर बताया गया कि प्रातः 7 बजे प्रभातफेरी, साढ़े 7 से 8 बजे तक मंदिरों, मस्जिदों, गुरूद्वारों व गिरजाघरों में सामूहिक प्रार्थना, साढ़े 8 बजे सरकारी व सार्वजनिक संस्थाओं, भवनों सहित अन्य स्थानों पर झण्डारोहण, झण्डा अभिवादन व राष्ट्रीय गीत गायन, संविधान में लिखित प्रतिज्ञा एवं संकल्प का सामूहिक रूप से स्मरण किया जायेगा। इसके साथ ही महात्मा गांधी, डा. भीमराव अम्बेडकर सहित अन्य महापुरूषों की मूर्ति पर माल्यार्पण होगा। उधर साढ़े 9 बजे पुलिस लाइन में परेड, 10 बजे से सभी शिक्षण संस्थाओं में झण्डारोहण, झण्डा अभिवादन व राष्ट्रीय गीत गायन, संविधान में लिखित प्रतिज्ञा एवं संकल्प का सामूहिक रूप से स्मरण होगा। तदोपरान्त खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 11 बजे से साइकिल इंदिरा गांधी स्टेडियम से रेस प्रारम्भ होकर कुत्तूपुर से वापस पुनः स्टेडियम तक होगा। अपरान्ह 1 बजे से ढाई बजे तक नखास के मलिन बस्ती में सफाई कार्यक्रम सहित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार सभी तहसीलों, विकास खण्डों, ग्रामसभाओं में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. श्रीपति मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राधेश्याम, नगर मजिस्ट्रेट वीके गुप्ता, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय राय, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर अल्का भटनागर, जिलापूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, मनोरंजन कर अधिकारी उमाशंकर तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी देव नरायन दूबे, जिला पंचायत राज अधिकारी एके सिंह सहित सभी उपजिलाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
