50 करोड़ के मूल बजट पर मुहर

जौनपुर : हर बार हंगामेदार होने वाली जिला पंचायत की बैठक शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। बैठक में सदस्यों ने 50 करोड़ रुपये के मूल बजट पर मुहर लगाया। यह बजट वर्ष 2014-15 में विकास कार्य कराने के लिए पास किया गया है। जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष शारदा चौधरी की अध्यक्षता में दोपहर करीब 12 बजे से बैठक शुरू हुई। अपर मुख्य अधिकारी राणा प्रताप सिंह ने पिछली कार्यवाही की पुष्टि की। इसके बाद विभिन्न मुद्दे पर सदस्यों ने सवाल उठाएं। पहली बार सदन में आए सीएमओ डा.पीएन रावत से सदस्यों ने जमकर शिकायत किया। जिसके निस्तारण के लिए उन्होंने आश्वासन दिया। दोपहर दो बजे तक चली बैठक के दौरान जिला पंचायत के जनवरी में किए गए आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद जिला पंचायत के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2013-14 के लिए 37 करोड़ 86 लाख 70 हजार और वर्ष 2014-15 का मूल बजट 50 करोड़ 50 लाख 20 हजार स्वीकृति के लिए सदस्यों के समक्ष रखा। जिसे बगैर रोकटोक के सदस्यों ने पास कर दिया। अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान एमएलसी वीरेंद्र चौहान, ब्लाक प्रमुख सुधा, जया दूबे, नन्हकू यादव, रविंद्र नाथ सिंह, अनीता सोनकर, शर्मिला यादव, कमला प्रसाद, राम सिंह रघुवंशी, द्रोपदी यादव, त्रिभुवन यादव, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 2807446123299936699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item