स्थापना शताब्दी वर्ष पर झंझकृत हुआ टीडीपीजी कालेज परिसर
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_1285.html
जौनपुर। स्थापना शताब्दी वर्ष में टीडीपीजी कालेज के सभागार में गुरूवार को संध्या का आयोजन हुआ जहां संगीत सुरों की जब बरसात हुई तो मानो रात ही रूक गयी। एक-एक करके सभी कलाकारों ने ऐसी समां बांधी कि लोग हिल तक नहीं सके। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत प्रबंधक अशोक सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात् राजन-साजन मिश्र के भतीजे आशीष मिश्रा ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर अमित मिश्र, हारमोनियम पर सुरेश मिश्र व सारगी पर अनीस मिश्र रहे। अंतिम प्रस्तुत कत्थक नृत्य की युगलबंदी की रही जिसकी मनमोहक अदा व कत्थक की भाव भरी थिरकन पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गूंज उठा। इसी क्रम में जुड़वा भाई गौरव मिश्र-सौरभ मिश्र ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. सरोज सिंह ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजिका डा. माधुरी सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर श्रीप्रकाश सिंह, ईश्वरदेव सिंह, डा. धर्मराज सिंह, डा. गिरीश चन्द्र चैबे, डा. आरएन ओझा, डा. उदयपाल सिंह, सुग्रीव राय, विजय प्रकाश पाण्डेय, हर्षित गुप्ता, मो. नसीम सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।

