आगजनी में रिहायशी छप्पर जलकर राख
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_932.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात कारणवश लगी आग से 5 मड़हे जलकर राख हो गये जिससे हजारों रूपये का नुकसान बता जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के डिहिया गांव निवासी राधेश्याम सपरिवार दिल्ली में लड़की की आयोजित शादी में 3 दिन पहले चले गये थे। इधर बीती रात उनके मड़हे में अचानक आग लग गयी जिसकी जानकारी होने पर जुटे ग्रामीणों ने जब तक आग बुझाया, सब कुछ राख हो चुका था। इसी क्रम में पिलकिछा गांव निवासी आद्या प्रसाद निषाद का 2 मड़हा आग की भेंट चढ़ गया जिसके चलते उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
