आर्थिक अधिकार यात्रा का समापन

जौनपुर : दलित जागरुकता अभियान के तहत निकाली गई दस दिवसीय आर्थिक अधिकार यात्रा का मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में समापन हुआ। इस मौके पर 22 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया। दावा मंच, दलित एक्शन ग्रुप, दलित महिला मुक्ति मंच, राष्ट्रीय जागृति सेवा समिति व दलित आर्थिक अधिकार आंदोलन के संयुक्त तत्वाधान में अनुसूचित जाति उपयोजना 1979 के क्रियान्वयन व कानून बनाने के लिए दलित जागरूकता अभियान के तहत 15 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले के चार ब्लाकों में आर्थिक अधिकार यात्रा निकाली गई। जिसका समापन कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। दलित एक्शन ग्रुप के अध्यक्ष दौलत राम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं से दलित समाज के लोग कोसो दूर है। दावा मंच के अध्यक्ष शेर बहादुर ने कहा कि आज भी दलित समाज की तुलना में सामान्य समाज के लोग विकास के पायदान पर उच्च स्थान पर हैं। चेताया कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम शासन - प्रशासन की नींद हराम कर देंगे। यात्रा में विनोद, गीता, ज्योति, राजन, कंचन, जितेंद्र, विकास, विजेंद्र, मीना, सिद्धार्थ, उर्मिला, बृज लाल, विमला, सुदामा, राहुल, नन्हें, मनोज, मार्शल आदि शामिल रहे।

Related

खबरें 5166445018111632863

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item