जौनपुर में स्मार्ट कार्ड में भारी धाधली
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_1777.html
जौनपुर में गरीबो को मुफ्त इलाज के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा बनाया जा रहे हेल्थ स्मार्ट कार्ड में भारी धाधली का मामला सामने आया है। यहाँ पर गरीबो का नहीं बल्कि अमीरो को इस योजना लाभ दिया जा रहा है। जब इस भनक पत्रो को लगी तो सभी ने हंगामा शुरू कर दिया। इस मामले पर सीएमओ जौनपुर ने जाँच कराने की बात कही है।
भारत सरकार ने गरीबो के इलाज के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत हेल्थ स्मार्ट कार्ड जारी करने की योजना चला रही है। इस कार्ड को बनाने का जिम्मा स्थानीय स्वास्थ विभाग की मदद से आई सी आई सी आई लुबार्ड को सौपा गया है। यह दोनों संस्थाए जौनपुर में इन दिनों कॉर्ड बना रही है। जब कार्ड जारी करने के लिए यह टीमे नगर के चितरसारी मोहल्ले में पहुंची तो उस गांव के सभी अमीरो के कार्ड बने हुए थे गरीबो के नाम से एक भी कार्ड नही था। गरीब अपना कार्ड बनवाने के लिए हंगामा शुरू किया तो कार्ड वितरण के लिए पहुंची टीम भाग निकली।

