ताबड़तोड़ हो रही अपराधिक वारदातो से दहला जौनपुर

जनप्रतिनिधि एवं मंत्री केवल रैलियों व साइकिल चलाने में व्यस्त
जौनपुर। फरवरी माह के शुरूआती 15 दिन सिलसिलेवार गुजर गये जिसमें जनसाधारण के जिन्दगीनामा में चोरी, लूट, छिनैती आदि के वारदात दर्ज हो गये तथा इस कालावधि में एक दर्जन अपराधों के तकलीफदेह कांटों का दर्द बो गये। यह उदाहरण है समाजवादी पार्टी की उस शासनकाल में जिसके जनप्रतिनिधि केवल लोगों को बेहतर अपराधमुक्त शासन देने का आश्वासन देते हैं।
जनपद में अपराध का बढ़ता ग्राफ सरकार के अमन बहाली, सुरक्षा व्यवस्था तथा अपराधमुक्त समाज की स्थापना के दावे की चिथड़ी उड़ा दे रहा है। जनता महफूज, दहशतजहा और खौफजदा है लेकिन जनप्रतिनिधि इस तरफ से बेखबर हैं। वे सिर्फ साइकिल रैली, भाषणबाजी व सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में मस्त हैं। इस माहानादौर में चोरी की पहली घटना 3 फरवरी की काली व सर्द रात में रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर बाजार में घटी जहां पुलिस चैकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर डा. प्रमोद के मकान मे बहैसियत किरायेदार कारोबार कर रहे विवेक जायसवाल व कन्हैया लाल मिश्र निवासी सरौना कोतवाली मडि़याहूं की दुकानों में सेंधमारी कर हौंसलाबुलंद चोरों ने मोबाइल फोन, रिचार्ज कूपन, किराने के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस तो क्या, खोजी कुत्ता भी चोरों की सुरागरसानी का क्लू देने में नाकामयाब रही।
इसकी अगली तारीख यानी 4 फरवरी की रात में चोरों ने चंदवक थाना क्षेत्र के पारापाटी गांव निवासी दिनेश सिंह के मकान में सेंध लगाकर तथा सन्दूक तोड़कर लाखों रूपये के कीमती जेवरात, कपड़ा आदि चुराया। इसी स्याह रात में चोर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में आजमगढ़ मार्ग पर स्थित भादी मोहल्ले में मछली मार्केट के निकट कन्हैया लाल के जनरल स्टोर की दुकान का शटर चाड़कर हजारों रूपये के सामानों को चुराकर रफूचक्कर हो गये। चूड़ी मोहल्ला निवासी गोपाल मोदनवाल की भादी स्थित स्वर्णाभूषण की दुकान की तिजोरी तोड़कर चोरों ने कीमती जेवरात चुराने की कोशिश किया मगर वे अपने मकसद में विफल रहे। इसी रात चोरों ने मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के श्री रघुवीर इण्टर कालेज बारी के कार्यालय की आलमारी तोड़कर 25 हजार रूपया झटक लिया।
चोरी की वारदातों को घटे बमुश्किल दो रोज हुये थे कि उचक्कों ने 6 फरवरी को दिनदहाड़े बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित कस्बे के इंदिरा चैराहे पर संजय सिंह निवासी जमालपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर की मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर स्वर्णहार, मांगटीका, कर्णफूल, मुद्रिका सहित 5 लाख रूपये के आभूषण को झटक लिया। वारदात की इबारत अभी बासी भी नहीं हो पायी थी कि इसी तारीख की रात में बोलेरो से आये बदमाशों ने शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित एयरटेल टावर पर तैनात सुरक्षा गार्ड अवधेश तिवारी तिवारीपुर थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर की पिटाई कर बंधक बनाने के 10 हजार रूपया नगद, 2 मोबाइल, गैस चूल्हा, सिलेण्डर, 100 लीटर डीजल, 1 बैटरी सहित 2 लाख रूपया का सामान लूट कर चलते बने।
इसके अगले दिन यानी 7 फरवरी की रात में इसी कोतवाली क्षेत्र की बीबीगंज चैकी के अरगूपुर कला स्थित एयरटेल टावर पर बोलेरो सवार 5 नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया तथा गार्ड अरविन्द सिंह नन्देसर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को असलहे से आतंकित कर बंधक बनाया तथा 100 लीटर डीजल, बैटरी सहित लाखों रूपये का सामान लूटने के बाद आराम से फरार हो गये।
आपराधिक वारदातों की इसी फेहरिस्त में उस समय एक कड़ी और नत्थी हो गयी जब 8 फरवरी को सायंकाल चंदवक थाना क्षेत्र के सोनावां पोखरे के पास मोटरसाइकिल सवार असलहाधारी 2 बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी सत्य नारायण सेठ निवासी गोला बाजार कोतवाली केराकत से नगदी व जेवर लूट लिया। बदमाशों की गोली से उनका नौकर पंचम गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। इसी दिन मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाश सेनापुर-सरकी मार्ग पर राजू सेठ निवासी अमिहित से 37 हजार रूपया नगद, सोने व चांदी के 10 ग्राम जेवर, मोबाइल आदि छीनकर फरार हो गये।
अपराध की इस सिलसिलेवार फेहरिस्त में उस समय एक कड़ी और जुड़ गयी जब 9 फरवरी को हीरोहोण्डा स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने सुइथाकला क्षेत्रान्तर्गत एकडला पुल के निकट आल्हा बिन्द व उसकी पत्नी मिन्ता देवी को आतंकित कर उनके पास से कर्ण कुण्डल, मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी सहित लाखों रूपये का आभूषण छीन लिया। फायरिंग व शोर-गुल सुनकर एकत्र ग्रामीणों के साहसिक प्रयास से गुफरान पुत्र मकलून नजीराबाद सबरहद कोतवाली शाहगंज नामक बदमाश को मौके पर दबोच लिया गया। 9 फरवरी की इसी काली व बदनसीब रात में चोरों ने केराकत कोतवाली क्षेत्र के पौनी निवासी सोमारू यादव के कच्चे मकान की खिड़की तोड़कर आभूषण, वस्त्र, बर्तन सहित हजारों रूपये के सामानों पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गये।
जनपद में एक के बाद एक घटने वाली दुस्साहसिक वारदातों में उस समय एक कड़ी और नत्थी हो गयी जब 10 फरवरी की रात में दुस्साहसी चोरों ने शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के घनी आबादी के मध्यस्थ मां शारदा मंदिर शक्तिपीठ परमानतपुर में कार्यालय की केबिन का ताला राड से चाड़कर आलमारी में रखे लगभग डेढ़ लाख रूपयों सहित मां शारदा के सोने-चांदी के मुकुट सहित अन्य कीमती आभूषणों को साफ कर दिया। इसी रात सरपतहां थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामनगर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रूपये मूल्य के सामान को उड़ा दिया।
जनपद में बढ़ रहे अपराध का ग्राफ अभी पूरी तरह थम भी नहीं पाया था कि 13 फरवरी की रात में मडि़याहूं कोतवाली क्षेत्र के भण्डरिया टोला निवासी बनवारी सेठ के घर से चोरों ने मंगलसूत्र, पैजनी, बाजूबंद सहित लगभग 6 लाख रूपये की सम्पत्ति उड़ा दिया। उस दिन गृहस्वामी अपने भतीजे के तिलकोत्सव में सम्मिलित होने के लिये सपरिवार जौनपुर शहर आये थे। अपराध वृद्धि ने जनपद की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को तार-तार करके रख दिया है। दुस्साहसी अपराधियों को न शासन और न ही पुलिस का खौफ है। जनपद में कब, कहां और कौन सी घटना घट जाय, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसको लेकर लोगों में भय व्याप्त है।

Related

खबरें 9039619020194610579

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item