अभाविप ने नुक्कड़ सभा करके लोगों को किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_5808.html
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय आह्वान पर जनपद इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में शुक्रवार को नगर के विभिन्न चैराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। नुक्कड़ सभा की शुरूआत ओलन्दगंज चैराहे से हुई जिसके उपरांत नखास, सद्भावना, फल मण्डी, रूहट्टा सहित अन्य स्थानों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। साथ ही अभियान का पम्पलेट वितरण कर मतदान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। ़इस मौके पर जिला संयोजक रमेश यादव, नगर मंत्री प्रशांत उपाध्याय, नगर सह मंत्री अजय निषाद सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि हम सभी मतदान के माध्यम से देश का एक अच्छा प्रतिनिधित्व करने वाले का चुनाव करते हैं किन्तु हम इस कर्तव्य को तभी ठीक ढंग से निभा सकते हैं जब इसके प्रति जागरूक होंगे। इस अवसर पर नितेश सिंह, स्वतंत्र सिंह, कमलेश, राकेश गुप्ता, सतीश, देवेश, मधुरेश मिश्रा, विशाल मौर्या, संदीप यादव, शशांक, सुधांशू विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
