खाते से फर्जी अंगूठा लगाकर निकाल लिया पैसा

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के डिहिया गांव में स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक से जालसाजों द्वारा फर्जी अंगूठा लगाकर एक व्यक्ति को आवास के लिये मिले अनुदान का 39 हजार रूपया निकालने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्रसादपुर डिहिया गांव निवासी मदन गौतम की पत्नी कमला देवी ने उक्त बैंक में शासन से मिले आवास हेतु अनुदान लेने के लिये अपना खाता खुलवाया। अनुदान उसके खाते में आया तो वह बैंक जाकर रूपया निकालने के लिये भुगतान फार्म भरकर बैंक में जमा किया तो उसे बताया गया कि खाते में पैसा ही नहीं है। यह सुनकर उसके पैर के नीचे की जमीन ही खिसक गयी। उसने ग्राम प्रधान राजू यादव को सूचना दिया जिस पर पहुंचे प्रधान उसे साथ लेकर थाने गये जहां खाते से फर्जी ढंग से पैसा निकालने का आरोप लगाते हुये भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक बृजभूषण ने बताया कि मामले की जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Related

खबरें 5659004672055712886

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item