‘जरा याद करो कुर्बानी’ का आयोजन 23 को
https://www.shirazehind.com/2014/02/23.html
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा एक देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या ‘‘जरा याद करो कुर्बानी’’ का भव्य आयोजन 23 फरवरी दिन रविवार को सायं साढ़े 4 बजे नगर के सिपाह पड़ाव पर स्थित मीनाक्षी उपवन में सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये सचिव जेसी विशाल गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जगदीश सोनकर एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष दिनेश टण्डन हैं। इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने समस्त नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

