नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_413.html
जौनपुर। यूथ इन ऐक्शन माई पीएम एनएम के मंच पर ज्यादा से ज्यादा मतों का मतदान किया जाय। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू का आगमन 25 फरवरी को नगर के टीडी कालेज के मैदान पर हो रहा है। यूथ इन ऐक्शन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम को सक्रिय व सफल बनाने के लिये उत्तर भारतीय सम्पर्क प्रकोष्ठ के प्रान्तीय संयोजक शतरूद्ध प्रताप की अध्यक्षता में शेमवार को एक बैठक कुद्दूपुर निवासी रामचन्द्र सिंह के आवास पर हुई जहां अधिक से अधिक प्रतिशत में मतदान करने के युवाओं से अपील की गयी। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक मिथिलेश सिंह गुड्डू ने युवाओं से राष्ट्रहित मंे अपने मतों का प्रयोग करने के लिये संकल्प लिया और 25 फरवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपील भी किया। बैठक में शक्ति प्रकाश सिंह, राहुल सिंह, आलोक, नवीन, दीपक, आशीष, डब्बू, विनीत, किशन, राजेन्द्र, पंकज सहित तमाम युवा उपस्थित रहे।

