डा. दिलीप किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारी चयनित
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_1680.html
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में न्यायविद् डा. दिलीप सिंह को किशोर न्याय बोर्ड जौनपुर में बतौर अधिकारी नियुक्त किया गया जिसकी जानकारी होने पर परिजनों, मित्रों, शुभचिंतकों ने उन्हंे बधाई दिया। मालूम हो कि डा. सिंह वर्तमान समय में पीठासीन अधिकारी सुलह-समझौता केन्द्र एवं लोक अदालत जौनपुर हैं। इसके अलावा डा. सिंह एक ज्योतिर्विद होने के साथ सदस्य माइक्रोलीगल लिटरेसी समिति, सदस्य स्पेशल सेल फार चिल्डेªन मिसिंग सहित अन्य पदों पर आसीन रहे हैं। साथ ही वे छायावादी काव्य पर पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त कर चुके हैं। साथ ही छायापथ, कबीर, सन्यासी जैसे उच्च कोटि की पुस्तकें लिखकर जनपद का नाम रोशन कर चुके हैं।

