मतापुर के खिलाडि़यों ने किया ट्राफी पर कब्ज़ा
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_20.html
जौनपुर। नगर से सटे जगदीशपट्टी गांव में स्थित खेल के मैदान पर युवा विकास मंच द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया जहां दबंग स्पोर्टिंग क्लब मतापुर ने विपक्षी टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद के सुपुत्र कर्मवीर भारती एडवोकेट रहे जिन्होंने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया जबकि उपविजेता स्ट्रांग वार्रियस को समाजसेवी संदीप पाण्डेय ने ट्राफी दिया। फाइनल मैच के मैन आफ दी मैच शुभम को टीएन सिंह एवं मैन आफ दी सीरिज रहे शैलेश को ओम प्रकाश सिंह ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अमन सिंह, प्रशांत दूबे, चन्द्रकांत सिंह, महेन्द्र, धीरज, पप्पू, संजू, नरेश, रवि पटेल, हेमंत सहित आयोजन समिति के तमाम पदाधिकारी, सदस्य, खेलप्रेमी, खिलाड़ी उपस्थित रहे।
.jpg)
