मेरिगोल्ड अस्पताल में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_7655.html
जौनपुर। सिफ्सा एवं यूएस एड्स के संयुक्त सहयोग से हिन्दुस्तान लैटक्स फेमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट द्वारा नगर में घोषित मेरिगोल्ड हास्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां जनपद के विभिन्न क्षेत्रों की मेरि तरंग सदस्यों के माध्यम से आयीं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। परामर्श डा. विजय लक्ष्मी पटेल द्वारा दिया जा रहा था जिन्होंने सभी कार्यकत्रियों सहित गर्भवती महिलाओं से समय-समय पर जांच कराने एवं जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिये जागरूक किया। साथ ही कहा कि समय-समय पर देखभाल कराने से प्रसव की जटिलता से बचा जा सकता है। इस दौरान मेरि गोल्ड हेल्थ नेटवर्क के संचार अधिकारी संदीप कुमार ने मेरि तरंग सदस्यों से कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र से उन महिलाओं को जागरूक कर मेरि गोल्ड अस्पताल लायें जो स्वास्थ्य सेवा से वंचित हैं या जिन्हें जांच कराने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मधुबाला, प्रेमलता, बेबी गुप्ता, अनीता, शांति निषाद, अर्मिता, नीलेश, संगीता वर्मा, संजू यादव आदि मौजूद रहे।
