मतदान करना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्यः अभाविप

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे देश में प्रत्येक जिला इकाइयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित है। इसी क्रम में जौनपुर इकाई ने नगर के टीडी इण्टर कालेज में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता किया। इस दौरान प्रदेश सह मंत्री अंशुल विद्यार्थी व नगर अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मतदान करना देश के प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है किन्तु जागरूकता के अभाव की वजह से लोग अपने इस महत्वपूर्ण कर्तव्य से भटक जाते हैं। पदाधिकारीद्वय ने कहा कि आज देश व प्रदेश में भ्रष्टाचारी व निरंकुश सरकारें जो बन रही हैं, उसका मूलभूत कारण मतदान और उसकी जागरूकता के अभाव की वजह से है, क्योंकि मतदान के दिन अधिक संख्या में लोग अवकाश समझकर व्यक्तिगत कार्यों में लग जाते हैं जो गलत है। इस मौके पर विभाग संयोजक विनीत शुक्ल, जिला संयोजक रमेश यादव, डा. दिग्विजय सिंह, प्रशांत उपाध्याय, आरोही उपाध्याय, पूजा यादव, विकास पाण्डेय, प्रिंस सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 3287601857678697167

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item