जेसीआई ने गरीबों को कराया भोजन
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_6019.html
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के तत्वावधान में नगर के मीरपुर में गरीब, असहाय व शरणार्थियों की बस्ती में भोजन वितरण किया गया। संस्था के इस कार्य से गरीबों व असहायों को प्रसन्नता हुई जिन्होंने संस्था को साधुवाद दिया। संस्थाध्यक्षश्शशांक सिंह रानू ने कहा कि जेसीआई हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में संलिप्त रहती है और मानव जीवन की सेवा संस्था के मुख्य उद्देश्यों में से एक है। कार्यक्रम संयोजक जेसी गणेश साहू ने कहा कि इस तरह के कार्य से हमेशा आत्म संतुष्टि मिलती है। सचिव जेसी विशाल गुप्ता ने कहा कि संस्था इस तरह के पुनीत कार्य सदैव करती रहती है तथा आगे भी करती रहेगी। इस कार्यक्रम में सहयोग के लिये सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर जेसी राधेरमण जायसवाल, जेसी राकेश जायसवाल, जेसी विष्णु सहाय, जेसी संजय पाण्डेय, जेसी पंकज अग्रहरि, जेसी नीरज सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम संयोजक जेसी गणेश साहू रहे।
