छात्राओं ने बाल विवाह के विरूद्ध निकाली रैली
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_2732.html
जौनपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धर्मापुर की समस्त छात्राओं द्वारा बाल विवाह निषेध जागरूकता रैली खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री ममता सरकार के नेतृत्व में विद्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना की गयी। रैली में विद्यालय की वार्डेन सहित समस्त शिक्षिकाएं, सह समन्वयक, प्रशिक्षु शिक्षामित्रों, न्याय पंचायत समन्वयक शामिल रहे। यह रैली विद्यालय व बीआरसी से चलकर धर्मापुर बाजार होकर गौरव शिक्षण संस्थान के प्रांगण पहुंची जहां सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। बच्चों को जागरूक करते हुये संस्थान के प्रबंधक लालजी यादव ने अपना विचार व्यक्त करते हुये बाल विवाह होने से उसकी भयावह परिणाम से लोगों को परिचित कराया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार ने बालिकाओं को अधिक क्रियाशील व जागरूक बनाने पर सभी लोगों को अपील किया और एबीआरसी सत्य प्रकाश पाण्डेय ने बेटी बचाओ अभियान पर विस्तारपूर्वक अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर एबीआरसी अजय मौर्य, लालजी तिवारी, हवलदार, अर्चना रानी, लाल बहादुर, नीरज सिंह, लाल बहादुर मौजूद रहे।
खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने गुरूवार को तख्ती पर बाल विवाह के विरूद्ध नारे लिखकर विद्यालय परिसर में रैली निकालकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुये लोगों को जागरूक किया। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से श्रंखला बनाकर छात्राओं ने बाल विवाह एक अभिशाप है। बेटी ब्याहो अभी नहीं, 18 वर्ष की उम्र सही, तन-मन हो तैयार, तब शादी का करो विचार आदि स्लोगन द्वारा समाज को जागरूक किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत ने लोगों से बाल विवाह न करने का संकल्प दिलवाते हुये कहा कि बेटी की शादी समय से करने से जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहते हैं जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण संभव होता है। इस अवसर पर बबीता मौर्य, खुशबू जायसवाल, अंजू खरवार, प्रीतिका गुप्ता, पूजा पाण्डेय, सुशील यादव, राज बहादुर यादव, नीरज, पंकज, राम लोचन, अजीत, प्रभाकर, लक्ष्मीकांत उपस्थित रहे।
