कन्या भ्रूण हत्या, लिंग विभेद, किशोर न्याय बोर्ड पर गोष्ठी आयोजित

जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रभारी जिला जज नसीर अहमद की अध्यक्षता में कन्या भ्रूण हत्या, लिंग विभेद, किशोर न्याय बोर्ड पर गोष्ठी आयोजित हुई जहां श्री अहमद ने प्रभावी रूप से नियमों को लागू करने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, किशोरों को संरक्षण देने की बात कही। सुलह समझौता केन्द्र के पीठासीन अधिकारी डा. दिलीप सिंह ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या का मुख्य कारण पुत्र के द्वारा पिण्डदान की अनिवार्यता, पुनः नरक पार होने की इच्छा, दहेज प्रथा, आर्थिक स्थिति, बढ़ती असुरक्षा की भावना, शारीरिक रचना आदि का होना है। इसके अलावा डा. विमला सिंह, मंजू शास्त्री एडवोकेट, स्पेशल मजिस्टेªट अब्बास हुसैन, प्रेम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, अवधेश सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि वातावरण, मानसिक स्थिति, सिनेमा, टीवी, इण्टरनेट का बढ़ता प्रचार-प्रसार, स्वयं महिलाओं के प्रति क्रूर एवं उत्पीड़क होना, कड़े कानूनों का अभाव एवं धड़ल्ले से लिंग परीक्षण होना अपराध में सहायकों उत्प्रेरकों के लिये सजा का प्राविधान न होना, इन समस्याओं के मुख्य कारण है। कागजों पर नहीं, अन्तरात्मा की आवाज पर चलने की आवश्यकता है। गोष्ठियां सार्वजनिक व पिछड़े इलाकों में होना चाहिये। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण वृजेश सिंह, रणंजय वर्मा, बुद्धिराम यादव, अभिमन्यू सिंह, अशोक यादव, अनिल कुमार, केके मौर्य, अब्बास हुसैन, एमबी प्रसाद, प्रभात यादव, राम सुलीन सिंह, वंश बहादुर यादव सहित प्राधिकरण के कर्मचारी रामजी मौर्या, राजेश यादव, अधिवक्ता एएम मिश्रा, सुरेश मिश्रा, मनीष सिंह सहित अन्यलोग उपस्थित रहे। संचालन सचिव/सिविल जज मृदुल मिश्रा ने किया।

Related

खबरें 8368109527294508393

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item