सबसे बड़ा धर्म है समाजसेवा: एसके सिन्हा
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_2126.html
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के जगह-जगह आयोजित शिविर का समापन हो गया जहां छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।नगर के टीडीपीजी कालेज की रासेयो की 6 इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन पर आयोजित समारोह पीजी कोठी परिसर में हुआ जहां मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक अशोक सिंह ने रासेयो के समस्त छात्र/छात्राओं को अभिभूत किया। विशिष्ट अतिथि डा. एसजी पूर्व विभागाध्यक्ष भौतिक विभाग टीडी कालेज एवं दुष्यंत सिंह उपाध्यक्ष प्रबंध समिति टीडी कालेज ने उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन व अतिथियों का स्वागत डा. बीएन तिवारी ने किया। इस अवसर पर डा. अजय सिंह, डा. प्रभाकर सिंह, डा. वंदना दूबे, डा. प्रमिति चैधरी, अभिषेक मयंक, रंजीत विश्वकर्मा, द्वारिकेश अग्रहरि सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। अन्त में डा. डीपी उपाध्याय ने आभार ज्ञापित किया।
करंजाकला संवाददाता के अनुसार पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सूर्यबली महाविद्यालय देवकली में आयोजित 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया जहां छात्र/छात्राओं ने तमाम रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। समारोह के मुख्य अतथि डा. एसके सिन्हा चीफ वार्डेन पूविवि ने कहा कि समाजसेवा लोगों के लिये सबसे बड़ा धर्म है। जरूरतमंदों की मदद करके उतनी संतुष्टि मिलती है जितना पूजा-पाठ से मिलती है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से जागरूक करके बड़ी सफलता मिली है।
इसके पहले छात्रा शिक्ता यादव की प्रस्तुति से लोग मंत्र-मुग्ध हो गये। तत्पश्चात् मीरा, सरिता, अनीता, प्रज्ञा, मनीषा ने तमाम कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुति के माध्यम से वोट करने, पेड़ काटने, जनसंख्या रोकने, बीमारियों से बचने के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डा. नीरज, डा. प्राची, डा. रेनू मौर्य, डा. जय सिंह, डा. सुशीला अस्थाना, बड़े लाल, सुरेन्द्र यादव, अनिल यादव, मो. साजिद मौजूद रहे। संचालन डा. राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के राज गौरव महाविद्यालय में आयोजित 7 दिवसीय शिविर का समापन हो गया। गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सघनपुर से 10 टोलियां बनाकर खुटहन चैराहे पर स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का सफाई करने के बाद दलित बस्ती में जाकर महिलाओं को स्वच्छता की जानकारी देते हुये कुपोषण, भ्रूण हत्या, परिवार नियोजन, शिक्षा आदि विषयों पर चर्चा हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक चन्द्र यादव ने शिविर के बौद्धिक कार्यक्रम में स्वास्थ्य की परिचर्चा करते हुये स्वयंसेवकों से समाज के विकास एवं देश के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील किया। प्राचार्य डा. ओम प्रकाश यादव ने स्वस्थ रहने के लिये संयम एवं स्वच्छता सफाई को मूल मंत्र बताया। इस अवसर पर डा. ब्रजेश यदुवंशी, अखिलेश चन्द्र पाठक, राम प्रसाद शर्मा, डा. हरिश्चन्द्र तिवारी, डा. विजय बहादुर यादव, डा. जोगेन्द्र प्रसाद, डा. श्याम लाल शर्मा, राकेश, विकास आदि लोग उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार श्री विश्वनाथ पीजी कालेज कलान में आयोजित शिविर के समापन पर रंगारंग कार्यक्रम हुआ जहां कार्यक्रम अधिकारी डा. ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, डा. संतोष यादव व डा. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा चयनित ग्रामसभा खेमीपुर, दनापुर, कलान में स्वयंसेवक/सेविकाओं के साथ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, प्रौढ़ शिक्षा, जल, पौधरोपण, महिला संरक्षण, कानूनी, मतदाता जागरूकता के साथ ग्राम सर्वेक्षण पर कार्य किया। बौद्धिक कार्यक्रमों में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, घरेलू हिंसा, जनसंख्या, पर्यावरण आदि पर स्वयंसेवक/सेविकाओं ने विचार व्यक्त किया गया। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि उदय प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य श्री विश्वनाथ इण्टर कालेज कलान रहे जहां अध्यक्षता ग्राम प्रधान कलान उमाशंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलानुशासक डा. वेद प्रकाश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अतुल सिंह, प्रवक्ता डा. राजमणि तिवारी, डा. रमेश सिंह, डा. मनोज सिंह, डा. विनय सिंह, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डा. निखिल दूबे, डा. सत्येन्द्र राय सहित स्वयंसेवकों में राजकपूर, राघवेन्द्र, बबलू, सत्येन्द्र, पंकज, पवन, स्वयंसेविकाओं में वर्तिका, आरती, पूनम, नेहा, शिखा, साध्वी, प्रियंका, चन्द्रमाला, प्रतिमा, कर्मचारी संदीप सिंह, मनोज सिंह, पंकज सिंह, अभय सिंह, गौरव सिंह, बाबू राम यादव, राम आसरे, संजीत, छोटे लाल चैरसिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. शिवदत्त चतुर्वेदी ने किया।
