
जौनपुर। नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के क्रांसिंग के बगल स्थित श्री मां दक्षिणा काली जी मंदिर का 31वां वार्षिक दो दिवसीय स्थापना दिवस एवं भव्य श्रृंगारोत्सव का आयोजन शुरू हो गया जहां प्रथम दिन मां काली का भव्य श्रृंगार हुआ। तत्पश्चात् रामचरितमानस पाठ शुरू हुआ जहां भक्तों की उमड़ी भीड़ देर रात तक चलती रही। इस मौके पर मंदिर के पुजारी भगवती सिह बागीश ने कहा कि मां काली भक्तांे के दुर्भाग्य का विनाश कर सौभाग्य कर उदय कर देती हैं। श्रीकाली कलियुग की अधिष्ठात्री पराशक्ति है। मां की महिमा बताते हुये मंदिर समिति के सदस्य संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि कलियुग में मां काली की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पाठ के दौरान उपस्थित सभी भक्त भाव-विभोर नजर आये। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, दल सिंगार विश्वकर्मा, अजय त्रिपाठी, डा. आरपी यादव, डा. विनोद कुमार, डा. लालजी प्रसाद, डा. प्रमोद कुमार, संतोष चैबे, सुधाकर शुक्ल, दीपक मिश्र, अमित निगम, बचानू सिंह, विनय सिंह, रामपाल विश्वकर्मा, विपिन सिंह, सोनू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में बंदेश सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।