परीक्षा ड्यूटी में पात्र अध्यापकों को ही किया जाए तैनात: डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षा 2014 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तिलकधारी इण्टर कालेज के सभागार में प्रधानाचार्यों के साथ एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने बताया कि जिले में कुल 317 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें 24 संवेदनशील परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उन्होंने परीक्षा के संबंध में बताया कि 03 मार्च 2014 से परीक्षा प्रारम्भ होकर 04 अप्रैल 2014 तक सम्पन्न होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा पुस्तिका एवं प्रश्न पत्र पहुंचा दिये गये है। पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा का अनुरोध किया है। परीक्षा केन्द्र परिसर में केवल परीक्षा संबंधी परिचय पत्र धारक ही रहेंगे। कोई प्रबन्धक अथवा अन्य व्यक्ति छात्र परीक्षा अवधि में विद्यालय में नहीं प्रवेश करेगा। पुलिस अधीक्षक भारत सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। सभी केन्द्र व्यवस्थापक संबंधित थानाध्यक्ष एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से सम्पर्क कर विशेष परिस्थियों में अतिरिक्त बल मांग सकते हैं। परीक्षा के संबंध में स्पष्ट प्राथमिकी के साथ ही परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने वाले के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायें तथा अपर पुलिस अधीक्षक देहात ओपी पाण्डेय ने बताया कि 100 नम्बर डायल कर पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दे सकते है। परीक्षा केन्द्रों पर तैनात पुलिस बल परीक्षा प्रारम्भ से आधा घण्टा पूर्व तथा परीक्षा समाप्ति तक सुरक्षा की दृष्टिकोण से तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि आप में से ज्यादातर प्रधानाचार्य कई बार परीक्षा करा चुके है। उन्होंने कहा कि हम और आप मिलकर परिषदीय परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न करायेंगे। अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही आपको पर्याप्त सुरक्षा भी उपलब्ध करायी जायेगी। परीक्षा ड्यूटी में पात्र अध्यापकों को ही तैनात किया जायेगा। परीक्षा के समय कोई भी अध्यापक जिनकी परीक्षा में ड्यूटी नहीं लगी है वे विद्यालय परिसर में नहीं रहेंगे। परीक्षा के समय जिन कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगायी जायेगी समय से विद्यालय पहुंचकर ड्यूटी न करने वाले कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर सेवापुस्तिका में अंकन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राधेश्याम, नगर मजिस्टेªट रामनरेश पाठक, सभी उप जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी प्रधानाचार्यगण भी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 2226226027029095572

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item